राकेश केशरी
कौशाम्बी। चायल में फकीराबाद चैराहा स्थित प्रधान कालोनी प्रांगण में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा में कस्बा के हजारों महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। श्रीमद्भागवत के मुख्य यजमान कुसुम पांडेय पत्नी स्व0 रामधनी पांडेय, आशा पांडेय पत्नी रमाशंकर पांडेय, रेखा पांडेय पत्नी सन्तोष कुमार पांडेय ने कलश पूजन के बाद यात्रा का शुभारंभ किया। सराय अकिल क्षेत्र के फकीराबाद चैराहा स्थित प्रांगण में 9 फरवरी से 15 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया। सराय अकिल के सन्तोष कुमार कुमार पांडेय के द्वारा गुरुवार को कलश पूजन के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। कलश यात्रा में हांथी, घोड़ा, भांगड़ा, बीन, बग्घी व डीजे की धुन पर झूमते नाचते हुए बुद्धपुरी मुहल्ला से शुरू हुई। कलश यात्रा कस्बा की गलियों में भ्रमण करते हुए फकीराबाद चैराहा स्थित यज्ञस्थल पर समाप्त हुई। प्रतापगढ़ से पधारे कथा व्यास आचार्य अखिलेश महाराज के मुखारबिंद से प्रतिदिन सायंकाल 3 बजे से सांय 6 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जायेगी।