देश

national

चोरी की बडी घटनाएं,पुलिस खुलासा करने में नाकाम

Thursday, February 9, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र में चोर-पुलिस के खेल में जनता की रातें काली हो रही हैं। चायल क्षेत्र में लगभग हर हिस्से में चोर प्रतिदिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सर्किल पुलिस चोरों के आगे नतमस्तक हो चुकी है। पुलिस से न उम्मीद जनता अब खुद लाठियां लेकर जगराता करने को मजबूर है। चायल क्षेत्र में हर रोज चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। इसके बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। चोर को पकड़कर सौंपने के बाद भी उन्हें छोड़ने का आरोप ग्रामीण पुलिस पर लगाते रहते हैं। इसके बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सर्किल पुलिस नाकाम साबित हो रही है। पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर चैकी अंतर्गत औधन, सेंवढ़ा, रसूलपुर ब्यूर आदि गांवों के युवा पहरा देने को ग्रामीण मजबूर हैं। वह हाथों में डंडा लेकर गलियों में चोरों को पूरी रात खोजते रहते हैं। ग्रामीणों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है। लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। पिछले दो महीनों से चोरी की वारदातें सर्किल में काफी बढ़ गई हैं। सर्किल इलाके में काफी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस एक-दो मामलों को छोड़कर किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम ही रही है। पिछले एक माह में कई घरों, दुकानों व गुमटियों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते वारदातें बढ़ रही हैं। साथ ही पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति करती है। पुलिस सिर्फ फोटो सेशन कराने तक ही सीमित रहती है। पुलिस की अगर सक्रियता बढ़ जाए, तो आए दिन इलाके में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है। चरवा थाने के चपहुंआ गांव निवासी छोटेलाल परदेस में रहता है। पत्नी सुमन देवी के अनुसार 8 जनवरी को चोर घर की दीवार फांद कर अंदर घुसे। दस हजार रुपए नकदी समेत लगभग पचास हजार का सामान चोर उठा ले गए। चोरों ने घर की दीवार को तोड़ करके घटना को अंजाम दिया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'