देश

national

हाईवे मार्ग पर लोहा की चोरी,माफिया हो रहे मालामाल

Wednesday, February 1, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। नेशनल हाईवे मार्ग पर कोखराज और सैनी थाना अंतर्गत कल्यानपुर और केशरिया गांव के पास टेक्निकल पेड़ में कांटा लगा कर ट्रकों से चोरी की सरिया, राड, इंगल गाटर, गिराते हैं,इसके बाद वाहन चालकों से औने पौने दामों पर खरीद कर व्यापारियों को चूना लगाते हैं। कल्यानपुर और केसरिया में हाईवे पर सरिया चोरी का काम काफी अर्से से चल रहा है,कोखराज व सैनी थाना अंतर्गत हाईवे मार्ग पर 10 किलोमीटर के दायरे में केशरिया,कल्यानपुर में भाजपा सरकार को बदनाम करते हुए भाजपा के करीबी बताकर सरिया चोरी का काम किया जा रहा है। रोड किनारे स्थित कई मकान मालिकों द्वारा वाहन चालकों को लालच देकर कम कीमत में सरिया एंगल गार्डर आदि सामान की खरीद फरोख्त की जाती है,इससे जहां वाहन चालकों को फायदा हो रहा है,वहीं पर व्यापारियों और वाहन मालिकों को काफी वाहन चालक चूना लगा रहे हैं,लोगों का आरोप है कि 10 किलोमीटर के दायरे में हाईवे मार्ग पर सरिया औने-पौने दामों में कई वर्षों से खरीदी जा रही हैं।  पुलिस से कई बार शिकायत की गई,लेकिन इन सरिया माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही,लोगों का यह भी आरोप है कि पुलिस की शह से यह धंधा फल-फूल रहा है,यदि सेल टेक्स अधिकारी अवैध कारोबारियों के गोदामों में मौके की जांच की जाए तो कई टन अवैध लोखन बरामद हो सकता है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'