राकेश केशरी
अजमेर शरीफ से बंगाल जा रही थी बस, 60 सवारियां बस में सवार थीं
कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोंहदा मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक टूरिस्ट बस में एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार 5 लोग जख्मी हो गए हैं। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। सैनी कोतवाली के लोहदा मोड़ के समीप हादसे का शिकार हुई टूरिस्ट बस में कुल 60 यात्री मौजूद थे। यह सभी यात्री बंगाल से इस टूरिस्ट बस में सवार हुए थे और अजमेर शरीफ से होकर शुक्रवार को बंगाल वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बस सैनी के लोहदा मोड़ के समीप पहुंची तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टूरिस्ट बस में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई जबकि ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना सैनी पुलिस को दिया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक कामता प्रसाद ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। बताया जाता है कि अजमेर शरीफ से वापस अपने घर पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर जा रहे 5 यात्रियों को इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। कोलकाता के गोपसिया निवासी 50 वर्षीय रजनी बेगम पत्नी मोहम्मद सिराज के सर में गंभीर चोटें आई हैं जबकि रशीदा बेगम पत्नी इफ्तिखार अहमद, नूरी बेगम, शमीम सहित बस चालक विजय कुमार को भी मामूली चोटें आई है।