राकेश केशरी
कार्रवाई न होने पर पिता ने एसपी से की शिकायत
कौशाम्बी। चरवा कोतवाली इलाके के मौली गांव की एक युवती की महीने भर पहले संदिग्ध दशा में मौत हो चुकी है। पीड़ित पिता का आरोप है कि एक युवक उसकी बेटी को अश्लील मैसेज व फोटो भेजते हुए बदनाम करने की धमकी दे रहा था। युवक की यातना से तंग आकर युवती ने खुदकुशी की थी। पुलिस अधीक्षक ने चरवा इंस्पेक्टर को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। चरवा कोतवाली क्षेत्र के मौली गांव की एक युवती की संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। मृतका के पिता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि साहब एक अनजान युवक बेटी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजते हुए बदनाम करने की धमकी दे रहा था। सिरफिरे युवक की यातना से तंग आकर बेटी ने खुदकुशी कर ली। जिसकी थाने में नामजद शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पल्ला झाड़ लिया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चरवा इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह को मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।