राकेश केशरी
कौशाम्बी। क्राइम कंट्रोल करने में विफल रहने वाले थाना प्रभारियों का शनिवार की देर रात एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने तबादला कर दिया है। एसपी ने दो थाना प्रभारियों को हटा दिया। उनकी जगह नए प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है। पिपरी थाना क्षेत्र में हत्या, चोरी, लूट की घटना आये दिन पिपरी थाना क्षेत्र में घट रही थी। जिसको थाना प्रभारी रहे श्रवण कुमार सिंह रोक पाने ने नाकाम रहे। इन घटनाओं के बाद शानिवार देर रात एसपी ने क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रहे पिपरी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह का तबादला प्रभारी चुनाव सेल के लिए कर दिया। वहीं पिपरी थाना की कमान प्रभारी चुनाव सेल देख रहे विनीत सिंह को सौंपी गई है। साथ ही अभी नया थाना संदीपन घाट पर प्रभारी रहे उपनिरीक्षक अभिषेक गुप्ता को मूरतगंज चैकी की कमान सौंपी गई है। संदीपन घाट थाना की कमान एसपी ने मूरतगंज चैकी पर रहे उपनिरीक्षक राकेश राय को सौंपी है। जबकि एसपी ने 9 चैकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किए हैं। जिनमें थाना कोखराज में तैनात रहे उपनिरीक्षक मोहम्मद जमीर को प्रभारी क्राइम ब्रांच मनाया गया है। चैकी चायल थाना पिपरी में तैनात रहे अयोध्या कुमार को चैकी प्रभारी सैयद सरावा थाना चरवा, चैकी प्रभारी सैयद सरावा में मनोज तोमर को चैकी प्रभारी चायल थाना पिपरी, चैकी प्रभारी शमशाबाद थाना मंझनपुर में राम प्रवेश सिंह को चैकी प्रभारी लोधौर थाना पिपरी, चैकी प्रभारी कादीपुर थाना मंझनपुर में तैनात रहे राजेंद्र कुमार वर्मा को थाना मंझनपुर भेजा गया है। वहीं पुलिस लाइन में रहे उपनिरीक्षक धीरज जायसवाल को चैकी प्रभारी नारा थाना मंझनपुर, चैकी प्रभारी लोधौर थाना पिपरी में रहे शैलेंद्र कुमार को चैकी प्रभारी शमशाबाद थाना मंझनपुर, पुलिस लाइन में रहे अरुण कुमार मौर्या को चैकी प्रभारी कोरई थाना मंझनपुर, थाना चरवा में तैनात रहे चंद्रबली सरोज को चैकी प्रभारी कादीपुर थाना मंझनपुर भेजा गया है।