देश

national

जूनियर ने सीनियर छात्र-छात्राओं को दी नम आंखों से समारोह

Sunday, February 12, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। ईश्वर हमें इस धरती पर मनुष्य बनाकर भेजता है और मनुष्यता का वास्तविक स्वरूप समाज के समक्ष तभी उभर कर आता है, जब व्यक्ति के व्यक्तित्व में शिक्षा रूपी रत्न समाहित होते हैं। शिक्षा के माध्यम से ही संस्कार और आदर्श व्यक्तित्व का जन्म होता है। यह बातें इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के फेयरवेल पार्टी में सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी के प्रधानाचार्य जेराल्ड पी डिसूजा ने कहीं। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बड़े ही भाव-विभोर होकर व नम आंखों से जूनियर्स ने सीनियर छात्र-छात्राओं को विदाई दी। इस अवसर पर 11 वीं के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रेरणादायक गीत, नृत्य, स्किट्स व संवादों प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रशासन ने स्टूडेंट आफ द ईयर का अवार्ड स्कूल कैप्टन सोनाली सिंह, मोस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट्स का अवार्ड दीपा यादव व बेस्ट अटेंडेंस का अवार्ड अभिषेक यादव, बेस्ट कैबिनेट प्रबंधन का अवार्ड संजना पाल, बेस्ट इन एकेडमिक्स का अवार्ड दीक्षा चैधरी, बेस्ट इन स्पोर्ट्स का अवार्ड अंकित यादव व बेस्ट इन आर्ट्स का अवार्ड कुमारी कोमल को दिया। कार्यक्रम का संचालन जानवी सिंह व अंतरा कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर अनिल पाल, अमन वर्मा, प्रियांशु सेन, रोहित यादव, प्रणव शुक्ला, मोहम्मद मुबाशिर, प्रणव सिंह, रवि त्रिपाठी, रितिक त्रिपाठी, शुभम यादव, अल्ताफ हुसैन आदि मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'