देश

national

झोलाछाप डाक्टर ने साथी संग मिलकर युवक को पीटा

Sunday, February 12, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। पिपरी थाने के अकबरपुर बाजार में झोलाछाप डाक्टर ने साथी संग मिलकर युवक को जमकर पीट दिया। इससे युवक को काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस चैकी मखदुमपुर क्षेत्र के तियरा गांव निवासी राकेश यादव एक हिन्दी दैनिक अखबार के संवाददाता हैं। शनिवार सुबह वह समाचार संकलन करने के लिए थाने की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अकबरपुर बाजार के समीप एक झोलाछाप डाक्टर ने अपने साथी के साथ मिलकर उनको रोक लिया और गाली गलौज करने लगा। राकेश के विरोध करने पर उन दोनों ने राकेश की पिटाई कर दी। इससे युवक को काफी चोटें आई। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल ने थाने जाकर दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'