राकेश केशरी
विद्यार्थी आगे बढ़कर कालेज और माता-पिता का नाम करें रोशन
कौशाम्बी। हुबलाल इंटर कालेज, भरवारी का वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया। इसमें फेयरवेल का भी आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए खूब धमाल किया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें देशभक्ति गीत, राजस्थानी घाघरा नृत्य, भक्तिगीत समेत ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों...गाकर सबकी आंखें नम कर दीं। नाटक के जरिए बताया गया कि देश की रक्षा करने वाले जवानों के कारण ही हम सब सुख की नींद सोते हैं। परोपकार करना, दूसरों का सम्मान करना, बिजली चोरी न करना, कूड़ा करकट न फैलाना और पानी बचाना भी देशभक्ति है। इसी तरह दूल्हे का बाजार नाटक प्रस्तुत कर बताया गया कि बेटी की शादी के लिए किस तरह से पिता को आर्थिक परेशानी के कारण सुयोग्य वर के लिए भटकना पड़ता है। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी ने कहा कि मंच पर जिस तरह से बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया, वह सराहनीय है। कहा कि विद्यालय के सीनियर छात्र यहां से जहां भी जाएं, वहां विद्यालय की गरिमा को कभी न भूलें। विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र केसरवानी ने कहा कि शिक्षक का स्थान ऊंचा होता है। इसी से बच्चे निरंतर आगे बढ़कर अपने माता-पिता का नाम ऊंचा करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जीवन लाल चैधरी ने कहा कि एक तरफ विद्यालय के वार्षिकोत्सव की खुशियां हैं, तो दूसरी तरफ छात्रों की विदाई का दुख भी है, लेकिन आगे बढ़ने के लिए हर किसी को इसे पीछे छोड़ना ही पड़ता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रोशन लाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य रशीद अहमद खां, राधा कृष्ण केसरवानी, जगदीश शिवहरे व विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।