देश

national

थाना कसया पुलिस द्वारा डीसीएम वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 12 राशि गोवंश के साथ 02 पशु तस्कर गिरफ्तार

Thursday, February 9, 2023

/ by Today Warta



कसया/कुशीनगर-पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.02.2023 को थाना कसया पुलिस द्वारा NH-28 के पास से मुखबिर की सूचना पर डीसीएम वाहन रजि0नं0- UP52 F 7108 व रंग सफेद से तस्करी कर ले जायी जा रही 12 राशि गोवंश बरामद किया गया तथा मौके से क्रमशः पंकज कुमार शुक्ला पुत्र सुमन शुक्ला सा0-ढेबवा थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार,हामिद अली पुत्र शमशुल हक सा0-गनेश डुम्मर तकिया थाना फुलवरिया जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर  थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 207 एम0वी0एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाले टीम में अपराध नि0 विनय कुमार सिहं,व0उ0नि0 हरेराम सिहं यादव, उ0नि0 विवेक कुमार पाण्डेय, का0 शेरबहादुर सिंह,का0 राजेश प्रेमी,का0 कमलेश कुमार 2,का0 उमेश सिंह,का0 शिव विलाश मिश्रा,का0 प्रमोद,का0 आकाश गौर थाना कसया जनपद कुशीनगर मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'