देश

national

प्रस्थान दिवस का हुआ आयोजन,कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के भैया/बहनों की हुई विदाई

Thursday, February 9, 2023

/ by Today Warta




खड्डा-कुशीनगर जिले के तहसील खड्डा स्थित नगर पंचायत खड्डा के श्री गांधी इंटर कालेज खड्डा  के कक्षा 11विज्ञान वर्ग के भैया/बहन ने रखा था बिदायी का कार्यक्राम। बताते चलें-श्री गांधी इंटर कॉलेज खड्डा कुशीनगर मेविगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी कला एवम विज्ञान वर्ग दोनो ने क्रमशः मंगलवार एवम बुधवार को प्रस्थान दिवस का आयोजन किया जिसमें छात्र/ छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा अपने गुरुजनो के प्रति आदर एवम सम्मान प्रेषित किया ।गुरुजन बिदाई के वेला में अपने शिष्यों के सौम्य व्यवहार से अभिसिंचित होकर अपने दीक्षा रूपी शुभ आशिर्वचनो से भैया /बहनों के खाली झोली को भरने का प्रयास किया जिससे वे बोर्ड की परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त कर सकेऔर परीक्षा के बोझ से अपने को उबार सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.अमरजीत पांडेय ने अपने आशीर्वचन में छात्र /छात्राओं को अपने भविष्य के  प्रति सजग होकर परीक्षा की तैयारी में जुट जाने का मंत्र दिया। इसी क्रम में विद्यालय के गुरुजन होरीलाल पांडेय,शेषनाथ राय ,दिवाकर यादव,सुमंत पांडेय  अशोक यादव ने अपने आशिर्वचनो से अभिसिंचित किया।मंच का संचालन मोहन मिश्र "रसिक"एवम विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता रामअवतार सरोज ने संजुक्त रूप से किया।शिवेश मिश्र ,विकास सिंह,द्विविद  सिंह,सुनील चौहान ,राकेश पांडेय,प्रिया मिश्रा आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं एवम कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'