राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। तालबेहट स्टेशन पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -बीना खंड में तीसरी लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाडिय़ों का निरस्तीकरण तथा रेग्युलेशन करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर बताया गया है कि गाड़ी सं. 01811/01812 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 फरवरी 23 को निरस्त रहेगी। गाड़ी सं. 01819/01820 ललितपुर-बीना अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 फरवरी 23 को निरस्त रहेगी। गाडिय़ों का रेग्युलेशन को लेकर बताया कि गाड़ी सं. 12630 हजरत निजामुद्दीन -यशवंतपुर 17 फरवरी 23 को 70 मिनट वीरांगना लक्ष्मीबाई-बुढ़पुरा के मध्य नियंत्रित कर संचालित की जाएगी।

Today Warta