राजीव कुमार जैन रानू
उद्योग बन्धु समिति बैठक का हुआ सफल आयोजन
उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय निवेश कुम्भ का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ से राष्ट्रपति के सम्बोधन का सजीव प्रसारण हुआ। इसके उपरान्त जिला उद्योग बन्धु समिति बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने निवेशकों से कहा कि वे अपने निवेश को धरातल पर लाने का भरपूर प्रयास करें, जिला प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। उपायुक्त उद्योग द्वारा निवेश सारथी, निवेश मित्र, निवेश नीति 2022 की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया कि जनपद में लगभग 38163.55 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है तथा इस निवेश से लगभग 24000 लोगों को रोजगार प्राप्त होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने औद्योगिक आस्थानों में अकार्यरत इकाईयों का चिन्हीकृत कर उपयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को औद्योगिक आस्थान, चन्देरा की नाली निर्माण के कार्य पूर्ण करने, जिला पंचायत को मिनी औद्योगिक आस्थान, तालबेहट व बार को जोडऩे वाली सड़क निर्माण के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि क्रशर इकाईयों को जल्द ही विघुत उपलब्ध कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबन्धक को योजनाओं की प्रगति ससमय पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। बैठक के अन्त में कमलेश सर्राफ द्वारा सभी उपस्थित अधिकारी एवं निवेशकों का आभार व्यक्त किया। बैठक में डीसी एनआरएलएम, जिला विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, जिला पर्यटन अधिकारी, माईनिंग निरीक्षक, बांट माप अधिकारी, व्यापार कर अधिकारी, जेई लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता विघुत, आदि उपस्थित रहे तथा निवेशकों में मदन गोस्वामी, पवन जैन, रामखिलावन यादव, गगन चतुर्वेदी, मनीष जैन, मुकेश जैन आदि निवेशकों/उद्यमीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विमल द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया तथा विभाग से संजय सिंह यादव, सहायक प्रबन्धक, रामबाबू रायकवार, कनिष्ठ सहायक, योगेश शर्मा, कनिष्ठ सहायक भी उपस्थित रहे।