देश

national

शिक्षक विद्यार्थी की विद्यार्थी शिक्षक की पहचान बनाते हैं : संतोष त्रिपाठी

Monday, February 13, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

मड़ावरा/ललितपुर। माता-पिता व गुरु साक्षात ईश्वर के स्वरूप होते है, अपने बच्चों के तराशने मे इनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। अध्यापक एक कुम्हार के रूप में होता है और अपने छात्रों को शब्द के निर्माण को तैयार करने में महती भूमिका निभाता है। यह उदगार कस्बा मड़ावरा के सरस्वती मंदिर इंटर कालेज में अध्यापन कार्य कर रहे संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा एक साक्षात्कार के दौरान व्यक्त किये गए जो कि बालक बालिकाओं के उन्नत भविष्य बनाने में महती भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से पानी को ऊपर पहुँचाने में एक सबूत पाइप की आवश्यकता होती है तो पानी ऊपर पहुँचता है यदि उसमें एक छिद्र हो जाता है तो पानी ऊपर नहीं पहुँचेगा उसी प्रकार से यदि विद्यार्थियों के अन्दर एक भी छिद्र(कमी-दोष) होगा तो वह अपने लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर पायेगा। इसी छिद्र (कमी- दोष) को दूर करने में अध्यापक अपनी महती भूमिका निभाता है कि मेरे विद्यार्थियों के अन्दर कोई छिद्र (कमी, दोष) न होने पाये। क्योंकि शिक्षा ही ऐसी रोशनी है जिससे विद्यार्थियों के अन्दर ज्ञान का प्रकाश भर जाता है और समाज, माता-पिता, गुरु का नाम रोशन करते है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी भी किसी स्कूल के सबसे कीमती सम्पत्ति होते है उनके बिना शिक्षक और विद्यालय कुछ भी नहीं है इसलिए एक दूसरे के महत्व के लिए दोनों ही बराबर जिम्मेदार है हम यह नहीं कह सकते कि केवल शिक्षक ही छात्रों के जीवन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है हालांकि विद्यार्थी भी शिक्षक के महत्व और मूल्य को बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है, छात्रों के भविष्य को आकार देने और निर्माण करने में, दोनों की ही समान भागीदारी की आवश्यकता है। सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मडावरा के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी जी ने आगे  कहा कि स्कूल की दहलीज पर खड़े होकर पीछे की ओर मुड़कर मत देखाना आगे की ओर बढ़ते हुए संसार को देखना हमारी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ है। सफलता आपके रास्ते में होगी बस अपने दिमाग में यही रखना कि हमेशा सत्य मार्ग पर चलना निष्ठा पूर्वक कर्तव्य करते हुए आगे बढ़ते रहना कभी भी अपनी विपरीत परिस्थितियों के समय भी अपने सिद्धांतों को मत छोडऩा लक्ष्य के प्रति लगातार आगे बढ़ते हुए कार्य करते रहना जीवन का हर लक्ष्य सरल होगा सफलता आप सभी के कदम चूमेगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'