इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल का एक दिवसीय कैडर कैंप ब्लॉक जखौरा के ग्रामीणों के मध्य जिलाध्यक्ष महेश रैकवार हरपुरा के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाध्यक्ष ने बताया कि 70 साल से रैकवार, केवट, निषाद, कश्यप, मछुआरे, सेन, लोहार, विश्वकर्मा, प्रजापति शोषित वंचित समाज सत्ता की सताई हुई समाज हैं। इन समाजों को अन्य पार्टियों ने वोट लेकर विशेष अपनी जातियों को अधिकार नौकरी चाकरी पर अपने लोगों को कब्जा कराया और शोषित वंचित मछुआरे आदि समाजों को सत्ता और राजनीति से बहुत दूर रखा। हमारी समाज को केवल वोट मानकर डलवाने का काम किया। बाकी के सब अपनी विशेष जातियों को दिलाया और हम लोगों को इन हिस्से से दूर किया, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी मिलकर शोषित वंचित समाजों और मछुआरों को हिस्सा दिलाने का काम कर रही है। केवट रैकवार समाज जनपद ललितपुर में एकता का परिचय देते हुए मिशन 2024 को सफल बनाने के लिए गांव गांव जाकर सरकार सब कुछ होती है। सरकार से नौकरी चाकरी मिलती है जैसे अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं के चहेतों को नौकरी मिली, जैसे उनका हिस्सा मिला उसी प्रकार नौकरी चाकरी ताल घाट नदी मान सम्मान हिस्सा केवल निषाद पार्टी ही दिला सकती है। उसी को सभी लोगों ने सही बात मानते हुए अन्य पार्टियों की भांति अन्य समाजों की भांति कसम खा ली है कि ललितपुर में विधायक सांसद भी हमारा होगा। जनपद में मछुआरों के एक लाख वोटरों को सत्ता का शिकार बनाया गया। अब भारतीय जनता पार्टी ने हिस्सेदार बनाने का काम किया है।