इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। जेरोन महोत्सव के चौदहवें संस्करण सातवां दिन नारी शक्ति के नाम रहा। महोत्सव के तहत बीते रोज एक दिवसीय महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें डीसीए ललितपुर महिला टीम ने ग्वालियर की महिला टीम को आठ विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी। महिला एक दिवसीय मैच में ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ग्वालियर की इकलौती बल्लेबाज सुहानी शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज डीसीए ललितपुर की फिरकी ओर तूफानी गेंदबाजी के सामने नही टिक सकी। सुहानी ने सबसे ज्यादा 20 रन का योगदान दिया। सुहानी ने यह रन 28 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाकर बनाये। ग्वालियर के चार बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। ग्वालियर की टीम 14.5 ओवर में 60 रन पर ही सिमट गयी। ललितपुर की तूफानी गेंदबाजी का नेतृत्व करते हुए संस्कृति ने अपने 4 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 13 रन देकर ग्वालियर के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उनका साथ देते हुए सुरभि राजा ने 3 ओवर में 9 रन देकर ग्वालियर के तीन विकेट चटकाए। वहीं दीक्षा मिश्रा ने दो और पल्लवी ने एक विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए ललितपुर की टीम ने मात्र 9.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। डीसीए ललितपुर की ओर से सुरभि राजा ने सर्वाधिक नावाद 28 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। ललितपुर की बल्लेबाज हर्षिता ने चौका मार कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस अवसर पर जेरोन नगर परिषद अध्यक्ष कुसुम मातादीन पस्तोर, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन सचिव मोहम्मद नसीम, महिला आरक्षी नीलमणि तिवारी, अलका तिवारी, आशीष दोहरे, शिखा शर्मा, नगर के समाज सेवी किशोरी शरण सुडेले सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं दोनों टीमों की खिलाडिय़ों का कन्या पूजन कर एक अनूठी सांस्कृतिक परंपरा का निर्वाहन किया गया। इस अवसर पर कुसुम मातादीन ने कहा कि हम खुले ह्रदय से महिला शक्ति नमन कर उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढऩे को प्रोत्साहित करते रहेंगे। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि निवारी के कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने परुस्कार वितरित करते हुए दोनों टीमों का उत्साहवद्र्धन किया। पृथ्वीपुर एसडीएम अंकित जैन ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते हुए सच्ची खेल भावना से खेले गए मैच की सराहना की।