इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
पान किसानों ने शासन से उठायी मुआवजा देने की मांग
अखिल भारतीय चौरसिया महासभा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। वर्तमान में पड़ रही ठण्ड व पाला कोहरे जैसी प्राकृतिक आपदाओं से नगर पाली के पान किसानों की खराब हुईं पान की फसलों की जांच करायी जाकर पान किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की मांग उठायी गयी है। इस सम्बन्ध में शनिवार को अखिल भारतीय चौरसिया महासभा की जनपद इकाई ललितपुर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार चौरसिया के नेतृत्व में पान किसानों ने लामबंद होकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी पाली संतोष कुमार उपाध्याय को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि विगत दिनों भीषण ठंड व पाला, कोहरे जैसी प्राकृतिक आपदा से जनपद ललितपुर उ.प्र. के नगर पंचायत पानी के सैकड़ो पान उत्पादक चौरसिया पान किसानों की बरेजो में लगी पान फसल खराब एवं बर्बाद हो गई है। जिससे नगर के चौरसिया पान किसानो को भारी नुकसान हुआ है। नगर के पान किसानों ने अपने पान बरेजो व पान फसल का बीमा भी कराया था फसल पूर्ण रूप से खराब हुई है। बीमा कम्पनी से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाये। आगे बताया कि प्राकृतिक आपदा से खराब हुई पान फसल से नगर पाली के सैकड़ो पान किसानों को भारी नुकसान हो गया है, जिससे उनके सामने अपने परिवारों के भरण पोषण की गम्भीर समस्या खड़ी हो गई है। क्योंकि अधिकांश चौरसिया पान किसानो का जीवन, पानखेती पर ही निर्भर है। अखिल भारतीय चौरसिया महासभा उ.प्र. की जिला इकाई ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से आह्वान किया है कि विगत दिनो ठंड, कोहरे एवं पाला जैसी प्राकृतिक आपदा से खराब हुई पान फसल के पीडि़त चौरसिया पान किसानों को सरकार द्वारा शीघ्र मुआवजा दिलाया जाये। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष संजीव कुमार चौरसिया, देवकीनंदन चौरसिया, महेन्द्र चौरसिया, आशीष चौरसिया, रामलाल, भगुदास के अलावा अनेकों पान किसान मौजूद रहे।