इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
डा.बाबूलाल तिवारी के शिक्षक विधायक निर्वाचित होने पर भाजपाई गदगद
वीर सावरकर चौक पर फोड़े पटाखे, खिलाया मिष्ठान
ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन के नेतृत्व में समर्पित कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रचंड मतों से झांसी प्रयागराज खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा.बाबूलाल तिवारी के विजयी होने पर भारतीय जनता पार्टी ने सावरकर चौक पर खुशियां मनाई और पटाखे चलाकर मिठाईयां बांटी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है कि आजादी के बाद प्रथम बार शिक्षक विधायक बुंदेलखंड से चुना गया है। हम लोगों को इस पर गर्व तो है ही लेकिन एक जिम्मेदारी भी है। कहा कि डा.बाबूलाल तिवारी शिक्षक मतदाताओं की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और उनके हितों में प्रयास करेंगे तथा उनकी समस्याओं के निदान हेतु उच्च स्तर पर बात रखेंगे। इस अवसर पर शिक्षक नेता ओमशंकर श्रीवास्तव ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब जो एक साथ एकजुट होकर मिलकर चुनाव लड़े हैं, उसका फायदा हमें यह हुआ कि यह हमारी सीट बुंदेलखंड में आ गई और हम अपने विधायक के निकट होने का फायदा भी उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आगे भी वे हर चुनाव में इसी तरह से अपना दमखम दिखा कर भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाने का प्रयास करेंगे। जैसे कि भारतीय जनता पार्टी ने डा.बाबूलाल तिवारी को जिताकर विजय पताका फहरा कर जीत का एक और मोती भारतीय जनता पार्टी की माला में पिरोया है। इस अवसर पर सावरकर चौक पर पटाखे फोड़ कर मिठाई बांट कर खुशियां मनाई। इस अवसर पर हरिराम निरंजन, चंद्रशेखर पंथ, प्रांतीय नेता धर्मेंद्र गोस्वामी, बिट्टू राजा जाखलौन, देवेंद्र गुरु, गौरव, नासिर, शिक्षक नेता केदारनाथ तिवारी, ओमशंकर श्रीवास्तव, जयशंकर दुबे, चन्द्रशेखर दुबे, धु्रवसिंह सिसोदिया, रुपेश साहू, दीपक पाराशर, अनुज, रुपेश साहू, इमरत अहिरवार, जगभान सिंह राजपूत, डा.अविनाश देशमुख, राहुल सिंह राजपूत, संदीप सिंह बुंदेला द्वारा जीत का जश्न मनाया गया। डा.बाबूलाल तिवारी के बुंदेलखंड क्षेत्र से शिक्षक विधायक के पद पर विजयी होने पर राज्यमंत्री मनोहर लाल के आवास के आवास पर भी मिठाइयां बांटी। राज्यमंत्री द्वारा शिक्षकों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में उच्च शिक्षा की दशा को सुधारने में डा.बाबूलाल तिवारी के प्रयास आगामी समय में क्रांतिकारी साबित होंगे और उच्च शिक्षा के असंतुलन के को यह जनपद आगामी समय में मिटाकर विकास की मुख्यधारा में जुड़ सकेगा। इस अवसर पर डा.हेमंत तिवारी ने अपने शोध उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा के असंतुलित विकास के संबंध में बुंदेलखंड की दयनीय स्थिति का उल्लेख किया और आगामी वर्षों में बुंदेलखंड के ललितपुर महोबा और चित्रकूट जैसे जनपदों में उच्च स्तरीय तकनीकी इंजीनियर एवं चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थानों के स्थापना का असंतुलन दूर होगा ऐसी शुभकामनाएं क्षेत्रवासियों को प्रेषित की। इधर हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष सुजान सिंह कुशवाहा ने अपने आवास पर डा.तिवारी के समस्त समर्थकों को मिठाई बांटी और शिक्षक विधायक बनने पर बुंदेलखंड कि शिक्षित युवाओं को शुभ शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर बृजेश कुशवाहा, आलोक मयूर, अमित जैन, रूपेश साहू, आनंत तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।