देश

national

मजबूत संगठन अटल विचाराधारा भाजपा की नींव

Saturday, February 4, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

स्थित काशीराम गेस्ट हाउस में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक

कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी अपनी विचारधारा के प्रति समर्पित रहते हुए मजबूत संगठन के दम पर आज पूरे विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राजनितिक दल के रूप में अपनी पहचान रखती है। अगर आज यह संभव हो सका है कि इसके पीछे प्रत्येक कार्यकर्ता की अथक मेहनत एकमात्र करक रहा है। पिछले 1 वर्ष में जिले की भाजपा कमेटी ने मजबूत मेहनत करके संगठन को तैयार किया है जो अब पूरे जिले में दिखाई दे रहा है। उक्त बातें एमएलसी/क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर पूर्व विधायक लालबहादुर, संजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष चक्रेश मिश्रा, धर्मराज मौर्य, वेद प्रकाश सत्यार्थी,संजय जयसवाल, दीपचंद दिवाकर, शीलू पांडे, एंव भाजपा जिला कार्यसमिति के सभी लोग मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने पिछले एक साल में संगठन के कार्यों में जिले की कार्यसमिति ने अपने कामों को बखूबी अंजाम दिया है। आज जिले का मजबूत संगठन अपनी पहचान रखता है,अभी हाल में ही एमएलसी चुनाव में जो कि बौद्धिक वर्ग का चुनाव है,उसमें भी भाजपा के प्रत्याशी के रूप में जिले से बाबूलाल तिवारी जी जीत हासिल किया है। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री व सांसद विनोद सोनकर ने मौजूदा सरकार के द्वारा हाल में ही प्रस्तुत किए गए बजट की चर्चा हुए करते हुए कहा कि यह बजट आम लोगों के हितों की रक्षा करता है,इसके साथ देश को विकास के रास्ते में ले जाने का काम यह बजट करेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'