देश

national

युवक ने 10 साल की किशोरी से दुष्कम,जांच में जुटी पुलिस

Saturday, February 4, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। पिपरी कोतवाली क्षेत्र कें कादिलपुर गांव स्थिति एक ईंट भट्टे के समीप शुक्रवार की दोपहर युवक ने नाबालिक किशोरी को अरहर के खेत में खींच कर उसके साथ दुष्कर्म किया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे पिता ने आरोपित को पकड़ना की कोशिश किया तो युवक ने मारपीट करते हुए मौके से फरार हो गया। बेटी को लेकर थाना पहुंचा पीड़ित स्वजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पिपरी थाना के एक गांव निवासी युवक मेहनत करके स्वजनों का भरण-पोषण करते हैं। इन दिनों वह रहीमाबाद चैकी क्षेत्र के कादिलपुर स्थिति एक ईंट भट्टे पर स्वजनों के साथ रह कर मजदूरी करता हैं। उनकी 10 वर्षीय छोटी बेटी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा है। शुक्रवार की दोपहर समय करीब एक बजे छात्रा खेतों की तरफ शौच के लिए निकली थी। आरोप है कि इसी बीच उनके गांव का ही एक युवक वहां पर पहुंच गया। युवक ने किशोरी को अरहर के खेत में खींच ले गया। उसके बाद युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। भट्टे पर बज रहे लाउडस्पीकर की आवाज के चलते छात्रा की चीख पुकार स्वजनों के कानों तक नहीं पहुंची। किशोरी को गए हुए काफी समय बीतने के बाद भी जब उनकी बेटी नहीं लौटी। तब पिता उसकी तलाश में उस तरफ गए। तो नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। युवक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था। पीड़ित पिता ने युवक को पकड़ने की कोशिश की। तो आरोपित मारपीट करते हुए मौके से फरार हो गया। स्वजनों ने पीड़िता को लेकर थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से दो पानी की बोतल और दो रुपये का सिक्का मिला है। पिपरी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश और घटना की छान बीन की जा रही है। मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'