राकेश केशरी
कौशाम्बी। जनपद के चायल सराय अकिल समेत जिले के अलग-अलग स्थानों पर खुले जिओ स्टोर पर तैनात 4 सहायक मैनेजरो पर कम्पनी का लाखों रुपए का गबन का आरोप है। सराय अकिल पुलिस ने कम्पनी के मैनेजर की तहरीर पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज आरोपिओं की तलाश में जुट गई है। जिओ कम्पनी के मैनेजर अनिल कुमार पुत्र चंदन ने बताया कि प्रयागराज के बालसन चैराहा पर कम्पनी का मुख्य कार्यालय है। कम्पनी ने कौशाम्बी के सराय अकिल, कनैली, करारी और सिराथू में जिओ स्टोर खोल रखा है। सराय अकिल के बरई गांव निवासी ऋतुराज सिंह पुत्र तीरथ सिंह कस्बा सराय अकिल स्टोर पर, जुगराजपुर निवासी नीरज कुमार त्रिपाठी पुत्र दयाकांत त्रिपाठी कनैली स्टोर पर, चरवा कोतवाली के बेरुआ गांव निवासी कुलदीप कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार करारी स्टोर पर और प्रयागराज के बढ़ावा निवासी अभिषेक कुमार पुत्र अशोक कुमार सिराथू स्टोर पर सहायक मैनेजर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी के अभिलेखों के अनुसार ऋतुराज सिंह ने एक लाख 48 हजार 287 रुपए, नीरज कुमार ने 32 हजार रुपए, कुलदीप कुमार ने 82 हजार 287 रुपए और अभिषेक कुमार पर 1लाख 17 हजार 177 रुपए कंपनी में जमा न कर गबन कर लिया है। मामले में शुक्रवार को सराय अकिल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर आरोपिओं की तलाश की जा रही है।