देश

national

हिन्दू विरोधी तत्व जिले में धर्म के विरोध में कर रहे कार्य,प्रशासन खामोश : अवधेश नारायण शुक्ला

Saturday, February 4, 2023

/ by Today Warta




राकेश केशरी

हिंदू जागरण मंच ने विरोध कर सौंपा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन

संगठन के सैकड़ों कार्यकतार्ओं ने जिला मुख्यालय का घेराव कर जताया विरोध

कौशाम्बी। जिले में हो रहे सनातन विरोधी कार्यो पर प्रकाश आसन की किसी प्रकार की नकेल नहीं है जिले भर में होमलैंड जेहाद के नाम पर हिंदुओं के जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। यही नहीं जिले भर में ईसाई मिशनरियों के द्वारा अवैध धर्मांतरण के लिए चंगाई सभा में चलाई जा रही हैं। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा भी हिंदू समाज के लोगों को धन के लालच में इस्लाम धर्म स्वीकार कराया जा रहा है। जिले में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिन पर अभी तक जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं किया है। इसी बात को लेकर हिंदू समाज में भारी गुस्सा है,उक्त बातें हिंदू जागरण के मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने शनिवार को जिला मुख्यालय में आयोजित लैंड जेहाद के विरोध में प्रदर्शन के दौरान कही। इस मौके पर सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ कलेक्ट्रेट पहुचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने चायल तहसील क्षेत्र के पेरई में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता गुड्डू पासी कि भूमि पर निसार द्वारा किए जा रहे कब्जे की बात उठाई। इसके साथ उन्होंने करारी में बने मदरसे पर आवाज उठाते हुए कहा कि यह मदरसा पूरी तरह से तालाबी भूमि पर बना है,लेखपाल की रिपोर्ट के बाद भी जिला प्रशासन ने अभी तक इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया। इस मौके पर उन्होंने आवाज उठाते हुए कहा कि जिले भर की मस्जिदों से सुबह से देर रात तक अजान की आवाज आती है,जबकि हिंदू मंदिरों से लाउडस्पीकर को उतार लिया गया है। फिर भी अजान हो रही है जो कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निदेर्शों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है। इसके साथ उन्होंने जिले भर में 200 जगहों में चल रही इसाई मिशनरियों की चंगाई सभाओं पर आवाज उठाते हुए कहा कि शिकायत के बाद भी यह बंद नही हो रही हैं। इसके साथ उन्होंने जिले में इस्लाम फैलाओ जेहाद पर भी चर्चा की जिसके तहत उन्होंने बताया कि अभी पश्चिम शरीरा में हाल में ही हिंदू युवक को धन का लालच देकर मुसलमान बना दिया गया जो इसका जीता जगता उदाहरण है। इस मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देने देते हुए कहा कि यदि 7 दिनों के अंदर इस पूरे मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू जागरण मंच लखनऊ में मुख्यमंत्री को इस बात की शिकायत करेगा और ज्ञापन देगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से अवधेश नारायण शुक्ला, प्रकाश दुबे, सर्वेश पटेल, रजत पाण्डेय, शिखर मिश्रा, गुड्डू पासी, बुदनी पासी, चंद्र किशोर मिश्रा, गिरिश मिश्रा, सुनील पाण्डेय, शिवा, पंकज, हिमांशु, नवीन साहू, मिठाई लाल, श्रवण कुमार, झल्लर प्रसाद, राजीव, सुसील गोस्वामी, लवलेश दुबे, रवि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'