राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। जखौरा क्षेत्र की नंदनवारा निवासी शेरसिंह पुत्र भैयालाल ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने बताया है कि गांव के ही कुछ लोग जबरन उसके खेत से लगभग 50 हजार खण्डे का जबरिया स्टोर कर लिया है विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने यह भी कहा है कि हम लोग ऊपर तक पैसा देते हैं। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इन लोगों के द्वारा पत्थर की खंडा बनाकर लाखों रुपया कमाकर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। जनहित में कन्हैयालाल, गोपाल, पप्पू, हरप्रसाद, राघवेंद्र, दीपक, राजेश, वीरपाल आदि के विरुद्ध अवैध खनन की कार्रवाई किये जाने की मांग उठायी है।