राजीव कुमार जैन रानू
हाईस्कूल में 41 व इंटरमीडिएट मे दो ने छोड़ी परीक्षा
बानपुर/ललितपुर। यूपी बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाएं 16 फरवरी से प्रारंभ हो गई है। परीक्षा दो पालीयों में आयोजित की जा रही है।जिसमें प्रथम पाली 8:00 से 11:15 बजे तक व द्वितीय पाली 02:00 से 05:15 तक आयोजित कि जा रही हैं। जनपद ललितपुर के कस्बा बानपुर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए।परीक्षार्थी निश्चित समय पर परीक्षा केंद्रों पहुंचना प्रारंभ हुए।समय उपरांत परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल की गई,जांच पड़ताल उपरांत ही कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। डॉ राम मनोहर लोहिया कन्या हाईस्कूल में प्रथम पाली में हिंदी के प्रश्न पत्र में कुल 289 परीक्षार्थियों में से 266 उपस्थित रहे व 23 अनुपस्थित रहे। वहीं डॉ राम मनोहर लोहिया कन्या हाईस्कूल में केंद्र व्यवस्थापक नीता खरे ,अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक जलील खाँ,स्टैटिक मजिस्ट्रेट आमेंद्र प्रताप सिंह,परीक्षा प्रभारी राजनारायण रावत,पुष्पेंद्र चौहान रहे। और जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में कुल 258 परीक्षार्थियों में से 240 उपस्थित रहे व 18 अनुपस्थित रहे।द्वितीय पाली में कुल 63 परीक्षार्थियों मे से 61 उपस्थित व 02 अनुपस्थित रहे। वही जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक मनोज पुष्पकार,अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक घनश्याम बिंदी,स्टैटिक मजिस्ट्रेट राजाभैया रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक गंगाराम सिंह राजपूत ने दोनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उक्त परीक्षा केंद्रों पर पुलिस व्यवस्था प्रभारी निरीक्षक बानपुर जयप्रकाश चौबे के नेतृत्व में चुस्त दुरूस्त रही।