देश

national

इण्टर कॉलेज के केन्द्र व्यवस्थापक पर आरोप

Tuesday, February 28, 2023

/ by Today Warta

राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने ज्ञापन सौपते हुए बताया कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक,शिक्षिकाओं की माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर-प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ड् यूटी लगाई गई है। जनपद के ब्लॉक बार अन्तर्गत ऋषिराज इंटर कालेज सेमरा बुजुर्ग में शिक्षक,शिक्षिकाओं की बोर्ड परीक्षा ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें केंद्र व्यवस्थापक आलोक शुक्ला द्वारा परिषदीय शिक्षक-शिक्षकाओं से परीक्षा ड् यूटी के दौरान अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है और अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की धमकी भी दी जा रही है।विगत वर्षों में भी उक्त परीक्षा केंद्र पर अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया है।जनपद के अन्य परीक्षा केंद्रों पर भी इसी प्रकार का दुव्र्यवहार किया जा रहा है। उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि ऋषिराज इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। जिलाध्यक्ष के दिए गए ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने तत्काल डीआईओएस ललितपुर से केंद्र व्यवस्थापक आलोक शुक्ला पर उचित कार्यवाही करने को पत्र भेजा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'