देश

national

श्रद्धा भाव के साथ मनाया महाशिवरात्रि का पर्व,धूमधाम से निकली बाबा भोलेनाथ की बारात

Sunday, February 19, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

बानपुर/ललितपुर। महाशिवरात्रि का पावन पर्व फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। महाशिवरात्रि के ही दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था।कस्बे के शिवालयों एवं विभिन्न मंदिरों में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: काल से ही मंदिरों और देवालयों में भक्तों की भीड़ एकत्र होने लगी। शिव भक्तों ने पंचामृत,दूध,गंगाजल,देसी घी, गन्ने का रस,सुगंधित तेल,शहद, धतूरा,बेल पत्र से भोलेनाथ का अभिषेक कर सुखमय जीवन की कामना की।रात्रि आठ बजे देवी माता के मंदिर से विमान मे सवार होकर भोले नाथ  की बारात प्रारंभ हुई जो गाँधी चौराहा,पंचायत चौराहा,मुख्य बाजार,महाराजा मर्दन सिंह चौराहा होते हुए महरौनी रोड़ जहाँ शिव मंदिर पर भगवान की पूजा अर्चना कि गई।भक्त ढोल, नगाड़े की थाप पर नाचते-गाते मग्न दिखे।भोले नाथ की बारात पुनः देवी मंदिर पहुंची जहाँ माता पार्वती व भोले नाथ की वैवाहिक रस्मे रीति रिवाज से संपन्न हुई।बानपुर प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश चौबे के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन दुरुस्त नजर आया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'