देश

national

मजदूर को जिला पंचायत सदस्य और पूर्व और पूर्व प्रधान द्वारा खंबे से बांधकर मारने की जांच सीओ ने एसपी को सौंपी

Thursday, February 16, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

सीओ को नही दिखाई दिया होरी लाल द्वारा खंबे में बंधा सुनील

राजनैतिक  दबाव में नहीं बढ़ाई गई धाराएं

हसनगंज:क्षेत्र के बीबीपुर के मजदूर सुनील को खंबे में बांधकर बेहरमी से मारने के बाद उसे फर्जी आर्म्स एक्ट में जेल भिजवाने वाले जिला पंचायत सदस्य इंद्रमोहन सिंह और पूर्व प्रधान पति होरी लाल सीओ की जांच में दोषी पाए जाने पर इंद्रमोहन सिंह पर मारपीट सहित एससी एसटी व पूर्व प्रधान व उसके पति होरी लाल पर मारपीट की   धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।जिसकी जांच रिपोर्ट सीओ ने एसपी को भेज दी।जांच रिपोर्ट भेजे जाने के बावजूद अभी तक पीड़ित सुनील को घर से खींच कर अपने घर ले जाकर खंबे से बांध कर मारने की धाराएं नही बढाई गई। जिसपर पीड़ित के भाई कैलाश ने   दोषियों पर घर से खींच कर ले जाने और खंबे में बांधकर मारने की धाराएं बढ़ा कर कार्यवाही करने की मांग की।पीड़ित ने बताया कि भाई को घर से खीच कर ले जाकर खंबे से बांध कर मारा गया था जिसकी तस्वीरें भी सीओ ने देखी और पूरा गांव भी जनता है।मौके पर जो पुलिस कर्मी गए थे वो भी देखे थे फिर भी सीओ जानते हुए  आरोपियों को बचाने के लिए धाराएं नही बढ़ा रहें। अगर धाराएं नही बढाई गई तो मुख्यमंत्री और आइजी से मिलकर शिकायत करूंगा।

मामले के उजागर होने के एक 25 दिन बाद भी आर्म्स एक्ट में जेल भेजने की सच्चाई की जांच नही हो पाना भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।जिला पंचायत सदस्य के बचाव और पुलिस कर्मियों द्वारा निर्दोष को जेल भेजने का मामला उजागर होने पर  सिर्फ पुलिस की ही नही बल्कि सरकार की किरकिरी हो रही हैं।

सीओ दीपक कुमार सिंह ने बताया हमने अपनी जांच रिपोर्ट भेज दी है।अपहरण और बांधकर मारने की धाराएं जांच में यदि पाई जायेगी तो बिलकुल बढाई जायेगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'