देश

national

संदिग्ध हालत में युवक का पड़ा मिला शव, घर वालोन ने हत्या की जताई आशंका

Monday, February 20, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के बाबाखेड़ा गांव के पास सुबह संदिग्ध हालत में युवक का शव पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। सोहरामऊ कस्बा के रहने वाले 42 वर्षीय शुभम उर्फ टोभी कस्बा के बृजेंद्र टेंट हाउस में नौकरी करता था। सहरावां गांव जा रहे राहगीरों ने सुबह युवक का शव पड़ा देखा तो हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा रहा। शुभम के पिता रेखन लाल की पहले मौत हो चुकी है। मां विद्या सरकारी स्कूल में खाना बनाने का काम करती है। शुभम के भाईयों ने मंझला था। भाईयों में शिवा, सूरज व साहिल और दो बहनों में एक की शादी हो गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया है कि पोस्टमार्टम में जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसके हिसाब से आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'