मोहम्मद जमाल
उन्नाव। पिछले सप्ताह काले रंग की कार चालक से बताशे की ठिलिया में टक्कर मारने से वृद्ध दम्पति के जख्मी किए जाने का वीडियो सीसी कैमरे में कैद हो गया। आज लोगों ने सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो वायरल किया गया है। वीडियो में ब्लैक रंग की कार बताशे की ठिलिया में टक्कर मार कर दम्पति को जख्मी कर भाग जाती है। उधर, बेटे की तहरीर पर कोतवाली पुलिस में अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज किया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र आदर्शनगर मोहल्ला के रहने वाले शिवलाल गौतम एक पेट्रोल पंप के पास पानी के बताशे की ठिलिया लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। 7 फरवरी की रात वह ठिलिया लेकर अपनी पत्नी कृष्णावती के साथ घर लौट रहा था। तभी एक ब्लैक कलर की कार ठिलिया में टक्कर मारते हुई चली गई। हादसे में ठिलिया पलटने के साथ ही दम्पति घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी दम्पति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात कार के खिलाफ केस दर्ज कर ली है। दम्पति के बेटे का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से अभी तक कार चालक का कुछ भी पता नहीं चल सका है। उधर, जख्मी पिता का हाथ और मां की पसलिया टूटने से डॉक्टर ऑपरेशन की बात कह रहे हैं।

Today Warta