देश

national

कैशपर माइक्रो क्रेडिट से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिल रही है मजबूती

Saturday, March 25, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज यमुनानगर कैशपार माइक्रो क्रेडिट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब महिलाओं को उनके स्वयं सहायता समूह के माध्यम  से दुष्चक्र से बाहर निकालने के लिए शंकरगढ़ क्षेत्र के रामेश्वरम गेस्ट हाउस में कार्यशाला आयोजित की गई ।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंकरगढ़ प्रेमचंद सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहां की  क्षेत्र की महिलाओं को इस कैशपार की अगुवाई से महिलाओं को रोजगार करने में आसानी मिल रही हैं एक समय था कि लोगों को रोजगार करने के लिए साहूकारों से ब्याज लेकर काम करना पड़ता था परंतु जीवन भर लोगों को ब्याज देना ही पड़ता था परंतु मूल कभी वापस नहीं करना पड़ता था जिससे लोगों को काफी फजीहत तक जेल में पढ़ती थी परंतु आज सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं की मदद से लोगों को रोजगार करने के लिए ऋण मुहैया हो रहा है जिससे वह अपना वह अपने परिवार का आसानी से जीवन यापन कर पा रहे हैं। कार्यक्रम में मौजूद कैश पार के डिप्टी सीईओ अनंत नरायण सिंह ने भी कैशपार माइक्रो क्रेडिट से मिलने वाली सुविधाओं को विस्तार पूर्वक बताया जिसमें समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा के बारे में विशेष रूप जानकारी दी। और कहा कि कैशपार हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सदस्यों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ और अन्य सुविधाएं भी प्रदान करती है। जिसमें महिला सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारियों और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे सकें एवं अपने जीवन स्तर को ऊंचाइयों तक ले जा सके। कैशपार कार्यशाला के आयोजन में मुख्य रूप से विपिन कश्यप, कालू पाल, ब्रांच मैनेजर सरफराज खान, रूपेश कुमार, राजेंद्र सिंह, जुगल किशोर, राकेश, अजय, नीरज, मोहम्मद राशिद रजा आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'