देश

national

शिक्षा विभाग की मंशा, कला नियोजित शिक्षा- उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट

Saturday, March 25, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज मार्च 2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में जनपद स्तरीय तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी सृजनोत्सव संपन्न हुआ। प्रदर्शनी में प्रदर्शित कलाकृतियों को निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया गया। जिसमे प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय पुराना कटरा एवं मुंशी राम मुट्ठीगंज की छात्रा सौम्या एवं निधि संयुक्त रूप से, उच्च प्राथमिक विद्यालय वर्ग में यूपीएस हरवारा से निहाल भारतीय, डीएलएड प्रशिक्षु में कविता कुमारी एवं शिक्षक वर्ग में केएल भास्कर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में सचिन सैनी असिस्टेंट प्रोफेसर दृश्य कला विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं तलत महमूद प्रवक्ता मजीदिया इंटर कॉलेज प्रयागराज रहे। सचिन सैनी द्वारा कला किस प्रकार तनाव से मुक्त करती है इस पर प्रकाश डाला गया एवं तलत महमूद ने कविता के माध्यम से कला के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ प्रवक्ता शिवनारायण सिंह ने कला को पाठ्य सहगामी क्रिया के रूप में अधिगम का सशक्त माध्यम बताया। कार्यक्रम के अंत में उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डायट राजेंद्र प्रताप द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संयोजक निधि मिश्रा एवं डॉ राजेश कुमार पांडे को बधाई दिए और भविष्य में इस प्रकार के प्रेरणा दाई कार्यक्रम डायट में होते रहेंगे इसका विश्वास भी दिलाया।संचालक डॉ राजेश कुमार पांडे द्वारा कला के महत्व एवं उसके इतिहास पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान कला उत्सव प्रभारी एवं वरिष्ठ प्रवक्ता श्री आलोक तिवारी प्रवक्ता अखिलेश सिंह, वीरभद्र प्रताप, वर्तिका कुशवाहा, पंकज यादव डीएनएस से मुकेश लोमड, संजय यादव, हरिकेश यादव रहे। प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा का योगदान सराहनीय रहा। डीएलएड प्रशिक्षु समेत प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, छात्र मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'