केन्द्र मे पुनः भाजपा की सरकार बनाने मे बूथ की टीम को अभी से लगाना होगा-रमाकांत विश्वकर्माजी
शत प्रतिशत मन के बात की फोटो अपलोडिंग आपके सफलता, सक्रियता का प्रमाण होगा-दिलीप चतुर्वेद
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम "मन की बात" के 99वें संस्करण की सफलता व बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षात्मक बैठक शक्ति केन्द्र संयोजक गिरीश कुमार चतुर्वेदी के आवास पर नारीबारी मे शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक मे भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा ने बूथ गठन की समीक्षा करते हुए शक्ति केन्द्र संयोजक गिरीश कुमार चतुर्वेदी व शक्ति केन्द्र प्रभारी संतोष सिंह के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा की सफल कार्यक्रम और आगामी चुनाव मे पुनः भाजपा की सरकार बनाने के अभियान मे बूथ की टीम को अभी से लगना होगा। मन की बात के जिला संयोजक व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने शीर्ष नेतृत्व व जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती के निर्देश पर यमुनापार के 1533 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनकर नई बनी बूथ समितियों के संग बैठक कर आगामी संगठनात्मक योजनाओ की चर्चा कर सरल एप्प पर कार्यक्रम की फोटो अपलोड कराने का आग्रह किया। दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा अगर संगठन के निर्देशानुसार सही बूथ का गठन हुआ है तो इसका सबसे बड़ा प्रमाण सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम की फोटो अपलोड करने से प्रदर्शित हो जाएगी। सभी जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ताओ को फोटो अपलोडिंग महत्वपूर्ण विषय है। बैठक मे जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल प्रचंड,धर्मराज पाल, सुधाकर सिंह, रत्नाकर सिंह,प्रदीप कुमार मिश्र,आरके शर्मा, पृथ्वी राज साहू, अशोक सिंह, प्रवीण मिश्र आदि रहे।