राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम इलाईट चौराहा के पास, झांसी रोड स्थित एक होटल में प्रारम्भ किया गया। जिसके अन्तर्गत पारम्परिक कारीगर जैसे लोहार, बढ़ई, दर्जी, नाई, राजमिस्त्री एवं हलवाई टेऊेड के प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया गया। उ.प्र. डिजाइन इन्स्टीयूट, लखनऊ से आये हुये मास्टर टेऊनर द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा अपने कर कमलों द्वारा किया गया। विधायक द्वारा उ.प्र. सरकार की योजनाओं के बारें में विस्तार से चर्चा की और प्रशिक्षार्थियों से मन लगाकर प्रशिक्षण पूर्ण करने एवं शत्-प्रतिशत उपस्थिति के लिये कहा गया। विधायक द्वारा सरकारी की अन्य योजनाओं के बारे में भी प्रशिक्षार्थियों को जागरूक किया। उक्त कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र एसके सूर्यवंशी, सहायक आयुक्त उद्योग, रवि शर्मा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, संजय सिंह यादव, सहायक प्रबन्धक, रामबाबू रायकवार, कनिष्ठ सहायक एवं यूपीआईडी संस्था के मास्टर टेऊनर जयावद्र्वन, अजय कुमार भी उपस्थित रहे।