राजेंद्र प्रसाद मिश्र
बारा प्रयागराज बारा।विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत धरा के आराजी संख्या 349 व 375 जो कि सरकारी अभिलेख में तालाब की भूमि है। उक्त आराजी संख्या की तालाब की भूमि को गाँव के ही कुछ लोगों द्वारा जबरन अतिक्रमण किया जा रहा है। लोगों को बार-बार बताये जाने के बाद भी अपना स्थाई आवास बना लिए हैं। इसके लिए कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत भी की गई है। आज तक तहसील प्रशासन व विकासखंड की ओर से किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। तालाबी भूमि पर अतिक्रमण करने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत धरा की ग्राम प्रधान मनोज कुमारी समेत कई ग्रामीणों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। तहसील बारा के समाधान दिवस में पुनः शिकायती पत्र देकर इसकी शिकायत की गई है। ग्राम प्रधान व स्थानीय ग्रामीणों ने आराजी संख्या 349 व 375 पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाने की माँग तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन से की है।