राजेंद्र प्रसाद मिश्र
बारा प्रयागराज बारा।थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक थाना क्षेत्र के ही रिगवा-धरा मार्ग पर अवैध तमंचे के साथ खड़ा हुआ है और वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सक्रिय हुए और बिना देरी किये मौके पर पहुंचकर उसी स्थान से अभियुक्त मुकेश कुमार धुरिया पुत्र फूलचंद धुरिया निवासी ग्राम बसहरा तरहार,थाना लालापुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।उक्त बरामदगी के सम्बंध में मुअस 28/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।उक्त गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक कौशलेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ कांस्टेबल दिनेश पाल व रजत कुमार व अभिषेक यादव प्रमुख रहे।