देश

national

कौशल-प्रशिक्षण केन्द्र जसरा में हुई चोरी,सीसीटीवी कैमरे में कैद

Wednesday, March 1, 2023

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्र

बारा प्रयागराज बारा।सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई नौसिखिया चोर की हरकत उसके लिए मुसीबत बन गई।बीती रात एक प्रशिक्षण केन्द्र में घुसकर वहां से सिलाई-कढ़ाई के सामान, कपड़े,सिलाई मशीन उठाकर ले जाने वाला युवक अपनी पहली ही वारदात में असफल हो गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।जिसकी मुखबिरी वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे ने पुलिस से कर दी।कुछ ही घण्टों में घटना का खुलासा हो गया। अब हालत यह हुई कि तमाम चिरौरी-मिन्नतों के बाद भी पुलिस ने उसे कोई और मौका देने से इंकार कर दिया है।चोरी के सामान के साथ उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।यह सारा मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा का है।घूरपुर थाना क्षेत्र के उमरी गाँव निवासी संजय पाण्डेय जसरा स्थित ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज के परिसर में ही कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र संचालित करते हैं।जहां बेरोजगार युवकों व युवतियों को प्रशिक्षित किया जाता है। सेंटर मैनेजर अनुराग पाण्डेय ने बताया कि बीती रात प्रशिक्षण केन्द्र में खिड़की से कूदकर कमरे में रखे सिलाई-कढ़ाई के सामान, कपड़े,सिलाई मशीन आदि एक बोरी में भरकर चोर उठा ले गया।सुबह जब वह अपने प्रशिक्षण केन्द्र पहुँचे तो वहां से मशीनें और अन्य सामान गायब देख अवाक रह गए।सीसीटीवी फुटेज की जाँच करने पर उसमें एक सफेद रंग का शर्ट और काला पैंट पहने हुए युवक सामान ले जाते हुए दिखा।सीसीटीवी फुटेज आ के आधार पर चोरी की सूचना पुलिस को दी गई।चौकी प्रभारी गौहनिया ताराचंद मौके पर पहुँचे और फुटेज की छानबीन करने के बाद चोर को गिरफ्तार कर लिया।वह जसरा का ही रहने वाला है।उसकी निशानदेही पर चोरी की गई सिलाई मशीन सहित अन्य सभी सामान बरामद कर लिया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'