देश

national

मा0 सांसद फूलपुर एवं अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा 120 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण कर लाभान्वित कराया आया

Sunday, March 26, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित योजनान्तर्गत रविवार को जिला पंचायत परिसर में निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि-श्रीमती केशरी देवी पटेल, माननीय सांसद, फूलपुर प्रयागराज, विशिष्ट अतिथि- पीयूष रंजन निषाद, माननीय विधायक, विधानसभा क्षेत्र करछना, डा0 के0पी0 सिंह, श्रीमती निर्मला पासवान, माननीय सदस्य विधान परिषद जनपद-प्रयागराज के साथ  गौरव कुमार मुख्य विकास अधिकारी, श्री भोला नाथ कनौजिया जिला विकास अधिकारी, श्री अशोक कुमार मौर्य, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, प्रयागराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा अपने कर-कमलों से कुल 120 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण कर लाभान्वित कराया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नन्द किशोर याज्ञिक ने दी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'