देश

national

बजरंग दल ने सामूहिक धर्मांतरण मामले के गिरोह का किया खुलासा

Wednesday, March 1, 2023

/ by Today Warta




सेंट जोसेफ शिक्षण संस्थान में चलता है फादर का एकछत्र राज्य

यमुनानगर /प्रयागराज। धर्मांतरण मामले की आंच अब फादर जोसेफ के शिक्षण संस्थान सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज गाढ़ा कटरा  शिवराजपुर के संचालक फादर जोसेफ रवि के ऊपर सामूहिक धर्मांतरण मामले की पोल  बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर खोलना शुरू कर दिया है। बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार को जनपद के यमुनानगर बारा थाना में शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि ग्राम लोहगरा नींवी में सोनू कुमार के घर पर लगभग दो साल से ईसाई धर्मान्तरण का कार्यक्रम चल रहा है जिस में मुख्य भूमिका सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज गाढ़ा कटरा शिवराजपुर स्थित शिक्षण संस्थान के फादर जोसेफ रवि के सहयोग से चल रहा है। धर्मांतरण के लिए गरीब ग्रामीणों को आर्थिक प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय प्रयागराज व कैथोलिक मिशाइनरी चर्च सिविल लाइंस प्रयागराज के सहयोग से सारा खेल बदस्तूर जारी है। लोहगरा निवासी सोनू के सहयोग से अभी तक लगभग सैकड़ों लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत करने पर बारा पुलिस ने आज सोनू के घर पहुंच कर थाने पर लाया गया। हालांकि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि बारा पुलिस सोनू को मंदबुद्धि बताकर मामले को लीपापोती करने में जुट गई है। जबकि हम लोगों को भी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस भी हम लोगों को गुमराह कर बिना कोई मुकदमा पंजीकृत किए हुए रफा-दफा कर दिया। जब इस मामले की जानकारी फादर जोसेफ रवि से ली गई तो उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भाग खड़े हुए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'