देश

national

कचहरी में तीसरे दिन भी न्यायिक कार्य रहा ठप, अधिवक्ताओं ने निकाला पैदल मार्च सौंपा डीएम को ज्ञापन

Wednesday, March 1, 2023

/ by Today Warta

 


प्रयागराज। उमेश पाल अधिवक्ता की हत्या के विरोध में बुधवार को लगातार तीसरे दिन जिला कचहरी में न्यायिक काम नही हुआ। बुधवार को भी जिला अधिवक्ता संघ ने प्रस्ताव पारित कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। सुबह 11:00 बजे अधिवक्ता संघ के सभागार में आम सभा आयोजित की गई उसके बाद अधिवक्ताओं ने पैदल मार्च कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिलाधिकारी के मौजूद न रहने पर अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय ने अधिवक्ताओं से ज्ञापन लिया। अधिवक्ताओं की मांग थी कि आरोपितों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करें। पीड़ित परिवार को कम से कम पचास लाख रुपए का मुआवजा अभिलंब प्रदान करे। अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि जिस तरह दिनदहाड़े गोली मारकर अधिवक्ताओं की हत्या की जा रही है इससे अधिवक्ता समाज में भारी रोष व्याप्त है। विगत कई वर्षों से लगातार अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग प्रदेश सरकार सेक्सी जा रही है लेकिन बहुत खेद का विषय है आज तक अधिवक्ताओं की मांग पूरी नही की गई। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गिरीश तिवारी मंत्री विद्या वारिद मिश्र संयुक्त मंत्री रेवती रमण त्रिपाठी सोहगौरा उपाध्यक्ष देव कांत शुक्ल पूर्व अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र, उमाशंकर तिवारी, कृष्ण बिहारी तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र रज्जू , प्रमोद सिंह नीरज, ऋषि शंकर द्विवेदी आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'