देश

national

बारिश में सीढ़ियों से फिसल कर युवक की मौत

Tuesday, March 21, 2023

/ by Today Warta



बदायूं। जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदल चुका है रात में  हुई बारिश और ओलावृष्टिघोषितसानों की फसलों का नुकसान हुआ है। बारिश के बीच सीढ़ियों से गिरकर युवक की मौत हो गई। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद नगर सुलरा में सीढ़ियों से गिरकर युवक की मौत हो गई। यहां के रहने वाले सतीश उर्फ पिंटू (35) पुत्र राम नारायण की बहन आराध्या की पिछले महीने शादी हुई थी। शादी में बतौर दहेज देने के लिए सतीश ने गांव के ही फर्नीचर कारोबारी इमरान के कारखाने से फर्नीचर खरीदा था। कुछ रुपए नकद दे दिए थे जबकि बाकी के कुछ रुपए महीनेभर बाद देना थे। परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह तकरीबन 10 बजे सतीश इमरान के कारखाने पर उसके बचे हुए रुपए देने गया था। इमरान कारखाने में दूसरी मंजिल पर बैठा था। ऐसे में सतीश भी सीढ़ियों पर चढ़कर वहीं जा रहा था लेकिन बारिश के कारण सीढ़िया गीली हो गई थी और सतीश का पैर फिसल गया। सतीश सिर के बल नीचे आ गिरा। परिजन उसको अस्पताल लेकर आए लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'