देश

national

डिवाइडर तोड़ झोपड़ी में घुसा डंपर, दो मासूमों की हुई मौत, एक महिला घायल

Monday, March 20, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। सोमवार को उन्नाव लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में जा पहुंचा और सड़क के किनारे झोपड़ी में जा घुसा। झोपड़ी में सो रहे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो मासूमों की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, मां गंभीर रूप से घायल हुए और भी आसपास की झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को चोटें आईं है। सभी का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है। और दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वंही डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगा रही है। आपको बता दें कि जनपद के दही थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक के पास सुबह चार बजे के करीब लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे के बीच में लगे डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लाइन में पहुंच गया। उस समय झोपड़ पट्टी में लोग सोए हुए थे। अचानक डंपर लोगों को रौंदता हुआ अंदर पहुंचा तो किसी को संभलने का भी मौका नहीं मिला। चीख-पुकार सुनकर गश्त कर रही एक्शन मोबाइल पुलिस पहुंची। दही थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और झोपड़ी के अंदर मौजूद शहर के तालिब सरॉय के रहने वाले सरताज, अयान , बेबी और उनका बेटा आरिफ को बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वंही डंपर का ड्राइवर मौके से ही फरार हो गया था पुलिस गाड़ी में नंबर से डंपर मालिम का पता लगा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'