मोहम्मद जमाल
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शेखपुर नहर पटरी पर टूटे हुये नाले में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर थाना कोतवाली सदर पुलिस मौके पर पॅहुची शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है तथा शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। घटना के संबंधमें सीओ सदर आशुतोष कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 8:30 बजे थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शेखपुर नहर के पास एक नाले में कोई व्यक्ति गिरा पड़ा है सूचना पाकर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उसे मोर्चरी भेज दिया गया उसकी पहचान कराई जा रही है आगे जो भी तथ्य निकल के सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।