देश

national

युवक ने पत्नी और बच्ची की हत्या कर खुद को लगाई फांसी

Monday, March 20, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। सोमवार उन्नाव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और मासूम बेटी को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया है। इसके बाद खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह भी घटना स्थल पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करा कराई है। रात दो बजे तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही की है। उन्नाव जिले के बरासगवर थाना क्षेत्र के रूदीखेड़ा गांव निवासी सेवानिवृत्त कानूनगो श्यामलाल का 35 वर्षीय बेटा मोहन कुमार पत्नी सीमा और चार माह की बेटी के साथ अलग घर बनाकर रहता था। रविवार देर रात पारिवारिक कलह में पत्नी से विवाद के बाद कमर बंद कर पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था लेकिन सफलता न मिलने से मानसिक परेशान रहता था। वही अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने बताया युवक के द्वारा दोनो की हत्या कर आत्महत्या की गई है युवक घर से  अलग रहता था पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'