मोहम्मद जमाल
ब्लॉक परिसर में एक महीने से फटा तिरंगा लहराते देख क्षेत्र के युवा भाजपाई मिलन पांडेय, विकास सिंह,लक्की,कपिल निगम,सहित दर्जनों लोगों ने एसडीएम को राष्ट ध्वज का अपमान किए जाने की सूचना देकर कार्यवाही कराने की मांग की। जिसपर जांच होने पर खुद की गर्दन फंसते देख बीडीओ ने आनन फानन में फटा तिरंगा उतरवा दिया।जबकि शुक्रवार को बीडीओ तिरंगा सही होने की बात कह रहे थे।शनिवार को 100 फिट ऊंचे पोल से तिरंगा उतरवा दिया।जिससे तिरंगा फटा होने की पुष्टि हो गई। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि ब्लॉक में एक महीने से राष्ट ध्वज तिरंगा फटा हुआ फहरा रहा हैं जिसकी कई बार बीडीओ को सूचना दी गई लेकिन वह नजरंदाज करते रहे।पूरा देश राष्ट ध्वज का सम्मान करता हैं लेकिन ब्लॉक में फटा और गंदा तिरंगा एक महीने से लहरा रहा था जानकारी देने के बावजूद जानबूझ कर तिरंगे का अपमान कर रहे थे।जब मामला एसडीएम तक पहुंचा तब कार्यवाही से बचने के लिए बीडीओ ने ध्वज उतरवाया हैं। बीडीओ गुलाब चंद्र सोनकर ने बताया कि तिरंगा थोड़ा फटा था जिसे उतार दिया गया है।एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि तिरंगा फटा था।जोकि गलत हैं।फटा तिरंगा उतरवा दिया हैं। जिम्मेदार पर कार्यवाही की जाएगी।