देश

national

श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारों के साथ माता रानी को भेंट की चुनरी

Sunday, March 5, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। आदिशक्ति स्वरूपा श्री 1008 माँ दक्षिणेश्वरी महाकाली मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं ने चुनरी यात्रा निकालते हुए माता मंदिर पर ढाई सौ फीट लंबी चुनरी भेंट की। नगर के मोहल्ला गांधी नगर नई बस्ती स्थित  श्री 1008  माँ दक्षिणेश्वरी महाकाली मंदिर  में हर साल की तरह इस साल भी बेटी मंगला के जन्मदिन पर  परिवारजन व मुहल्लेवासियों द्वारा चुनरी चढ़ाई गई। जिसमें सैकड़ों मुहल्लेवासियों ने बाजे-गाजे की धुन पर माता रानी के जयकारे लगाकर पूजा आरती की। देवी मंदिर में अटूट आस्था का नजारा देखने मिला। श्रद्धालुओं की माने तो देवी माता मंदिर में भक्तों की मनोकामना पूर्ति के लिए काफी विख्यात है। रविवार को श्रद्धालुओं ने चुनरी यात्रा निकालते हुए देवी माता मंदिर पर ढाई सौ फीट लंबी चुनरी भेंट की। इस आयोजन में शामिल सुरेंद्र रिंकू साहू  ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बेटी के जन्मदिन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुहल्लेवासियों के साथ  भक्तिभाव से ढोल-नगाड़ों के साथ माता की चुनरी और धर्म ध्वजा चढ़ाई जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि श्रद्धापूर्वक मांगी मन्नत पूरी होती है। माता मंदिर के मुख्य सुनील पुजारी ने बताया कि यहां ऐसे भक्तों का तांता लगा रहता है जिनको संतान प्राप्ति एवं पुत्र-पुत्री के वैवाहिक संबंध की कामना होती है, मातारानी से श्रद्धापूर्वक मांगी गई मन्नत अवश्य पूरी होती है। इस दौरान आशाराम, प्रभा, सिरनाम, शांति, जुगराज, अनन्दबाई, सुरेंद्र रिंकू, साधना, सुनील सुरभि, नीरज, विशाल, करन, प्रेंसी, अशोक, राजकुमार, संजीव, राजेश, रामवति, सपना, सौरभ, आशीष, कमलेश, किशोर वरया सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं जन मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'