राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। निषादराज जयंती को लेकर रविवार को निषाद पार्टी के तत्वाधान में पूरे जनपद में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम ललितपुर के गिन्नौट बाग में आयोजित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर निषाद पार्टी ने विशाल शोभायात्रा भी निकाली, जो कि शहर भर में बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी। वहीं निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक जखौरा के रजवारा गांव में भी कार्यक्रम का आयोजन किया। इधर मुख्यालय पर जयन्ती मनाने के लिए हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर एक गांव गांव में भव्य तरीके से महाराजा गुह्यराज निषाद की जयंती मनाई गई जिसमें सभी रैकवार, केवट, कहार, धीवर, समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। निषाद पार्टी की देन है जो आज गांव गांव में निषादराज जयंती मनाई जा रही है। रैकवार समाज को सही पता चल गया है कि दल मैं ही बल है। आज दल (निषाद पार्टी) की वजह से आज महाराजा प्रभु श्रीरामजी के आत्मबल सखा महाराजा गुह्यराज निषाद श्रृंगवेरपुर धाम में भगवान राम और महराज गुह्यराज निषादजी की गले लगे मूर्ति का अनावरण किया गया। जिससे सम्पूर्ण समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। जो की पार्टी दल का बल है दल से ही हिस्सा मिल रहा है। अब रैकवार मछुआरा समाज के लोग जागरूक हो रहे हैं। अब अपनी ही बैनर तले अपनी निषाद जयंती मनाएगा। उसी से समाज का भला हो सकता है। यह जनपद में रामराज लाने के लिए कार्य शुरू हो चुका है। जब प्रभु श्रीराम ने गुह्यराज निषाद को गले लगाया तो रामराज्य आया था, उसी प्रकार बीजेपी ने निषाद पार्टी को गठबंधन बनाया, तो अब राम राज्य जनपद में देखने को मिल रहा है। जिससे निषाद पार्टी के कार्यकर्ता खुश होकर निषाद पार्टी बैनर तले धूमधाम से गांव में मनाई गई।