देश

national

पांच हजार का इनामिया बदमाश पकड़ा गया

Sunday, March 26, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। थाना पाली पुलिस ने गश्त के दौरान दुष्कर्म और दलित उत्पीडऩ के मामले में वांछित चल रहे ग्राम चीमना निवासी अनूप सिंह पुत्र पंचम सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसे बंगरिया तिराहा से हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाश के खिलाफ आबकारी अधिनियम, गुण्डा अधिनियम, छेड़छोड़ और मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं। बदमाश को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, उ.नि.दुर्गा प्रसाद, उ.नि.राजकुमार गौतम, हे.का. सीताराम, का.सन्दीप सिंह, का.गोलू, का.सुधान्शु शुक्ला, का.जय सिंह शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'