देश

national

ट्रक की जोरदार टक्कर से तीन युवकों की मौत

Sunday, March 26, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

शनिवार की देर रात नेशनल हाई-वे पर हुआ हादसा

ललितपुर। बीती देर रात राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक व एक युवक ट्रक में फंस गया। जिसके चलते ट्रक चालक दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने पीछा कर ट्रक को बरामद करते हुए चालक को पकड़ लिया है। शनिवार की रात 11 बजे एनएच-44 पर स्थित ग्राम चीरा के निकट पचौनी तिराहे के निकट ललितपुर से झांसी की ओर जा रहे ट्रक ने आगे जा रही एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। बाइक को दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया। जब लोगों ने यह घटना देखी तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो युवकों के शव दो किलोमीटर पहले चीरा के निकट मिले। वहीं बाइक व एक युवक का शव घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर ग्राम दुर्जनपुरा मोड़ पर टोल टैक्स के आगे तक गया। बंधपुरा मार्ग पर पकड़ा गया ट्रक पुलिस ने तीनों शव को हाईवे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं भाग रहे ट्रक को झांसी मार्ग पर बंधपुरा मार्ग पर पकड़ लिया है। मृतकों के नाम थाना बार अंतर्गत ग्राम माथुरा डांग निवासी अवधेश (25) पुत्र पुरन वंशकार, कस्बा बांसी निवासी बबलू (21) वर्मा पुत्र रज्जू व तीसरे का नाम मध्य प्रदेश के सागर जिले के थाना गौर झामर के ग्राम बमनी निवासी पुरुषोत्तम (25) पुत्र जमुनादास बताए गए हैं। अवधेश बेंजो बजाने का करता है। घटना की जानकारी लगने पर मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां अवधेश के भाई ने बताया कि अवधेश बेंजो बजाने के लिए गया था। उसका एक पांच माह का लड़का है और वह पांच भाइयों में तीसरे नम्बर का था। तीनों बाइक से ललितपुर से गांव आ रहे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर सन्तोष सिंह मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'