देश

national

गंजमुरादाबाद मदरसे में शानदार जलसे का हुआ आगाज़

Thursday, March 16, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

मदरसा मिफ्ताहुल उलूम अंसार मैदान गंजमुरादाबाद जिला उन्नाव में , हर साल की तरह इस साल भी हिफ्ज से फरागत हासिल करने वाले बच्चों की शान में,  एक अजीमुस शान जलसे का आगाज़ हुआ ,जिस मदरसे में 6, बच्चों ने मुकम्मल हाफिज होने के बाद एक नशिस्त , यानि (एक बैठक ) में पूरा कुरान , सुनाकर एक बड़ा मकाम  हासिल किया जिसमें हाफिज अमन, हाफिज मुबीन, हाफिज जामिन ,हाफिज मुसैब, हाफिज अतहर, व हाफिज सैफ ,पूरा कुरान एक बैठक में सुनाने की खुशी में मदरसे की उस्ताज कमेटी की तरफ से मुफ्ती जुनेद साहब,हाफिज फुरकान साहब वगेरह  ने उन बच्चों का तहे दिल से गुलाब के फूलों हार से इस्तकबाल किया ,और उन्हें इनाम पेश किया । व हिफ़्ज  से फरागत हासिल करने वाले दर्जनों बच्चों की दस्तारबन्दी की गई  । मदरसा मिफ्ताहुल उलूम  अंसार मैदान गंजमुरादाबाद , जिले में एक अच्छे तालीमे इल्म इदारे के नाम से जाना जाता है ,जहां पर सैकड़ो बच्चा हिफ्ज़ के दर्जे में है , व दर्जनों बच्चे आलिम की डिग्री हासिल कर रहे हैं ,जहां बच्चों के रहने ,खाने वगैरह के पूरे इंजामात मदरसे की तरफ से हैं , जहां अच्छे दर्जे के दर्जनों मुदर्रिस खिदमत अंजाम दे रहे हैं । जलसे का निज़ाम बहुत बेहतर रहा । आलिमों की बात को बड़े शुकून व ध्यान के साथ पब्लिक ने सुना ।   मदरसा उस्ताज़ कमेटी की तरफ से सभी की इज़्ज़त अफजाई में कोई कमी नहीं रही । जहां पूरे देश के अमनो अमान, चैन सुख की दोआ की गई  । जलसए प्रोग्राम में उस्ताज मदरसा ,  मौलाना अमीनुलहक़ अब्दुल्ला कासमी साहब,मौलाना अकरम साहब जामई,मौलाना अब्दुल जब्बार साहब कासमी,मुफ्ती जियाउद्दीन साहब,मुफ्ती , तौफीक साहब , कासमी,मौलाना सुहेल साहब,  कारी जमील साहब ,मौलाना मुख्तार साहब मजाहिरी ,मौलाना सुफियान साहब जामई,मौलाना मुबीनुल्हक साहब,  ,हाफिज नोमान , हाफिज गुफरान ,मुंशी इकराम हुसैन, मुंशी अशफाक , वगैरह दर्जनों ओलमा तशरीफ फरमा रहे l

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'