देश

national

कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

Tuesday, March 21, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

श्रद्धालुओं के हुजूम ने जय श्री राम,राधे राधे का लगाया जयकारा

कौशाम्बी। नगर पंचायत अझुवा कस्बे में मंगलवार को महिला,पुरुष,बच्चे,श्रद्धालु सड़क पर नाचते गाते सिर पर कलश लेकर पूरे नगर क्षेत्र में जय श्री राम ,राधे राधे का जयकारा लगाते हुए कलश यात्रा निकाली। यात्रा दीप पैलेस वार्ड नंबर 8 से निकलकर अझुवा नगर क्षेत्र के नवीन मंडी समिति में स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर मंडी गेट के पास मां दुर्गा की आरती करते हुए टांडा मोड़ पर पहुंची। यात्रा भ्रमण करते हुए समाजसेवी दीपक माले के आवास पर जलपान करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर वापस लौटी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुनील साहू के प्रतिष्ठान पर सभी भक्तों को जलपान मिष्ठान वितरण कर सुनील साहू सपत्नी कलश यात्रा में शामिल राष्ट्रीय बाल संत अनुराग शरण महाराज का आशीर्वाद लिया। जबकि हनुमत मानस मंडल कमेटी ने श्रद्धालुओं को फल वितरण किया है। तत्पश्चात कलश यात्रा भोला चैराहा होते हुए नगर पंचायत के शायरी माता चैराहा से सब्जी मंडी,विमल पते के यहां जलपान,सनई मंडी में डॉ0 रामप्रताप केशरवानी,अंतिम अग्रहरी के आवास पर जल पान,विवेक किराना स्टोर,दीपक साहू के प्रतिष्ठान में श्रद्धालुओं को जल पान कराया गया,कलश यात्रा भ्रमण करते हुए वापस दीप पैलेस पहुंची। वही पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किये हुए महिलाओं ने  सिर पर कलश और नारियल दीप पैलेस से रखकर प्रभु का स्मरण करते हुए भक्ति मय वातावरण भक्ति संगीत के साथ नृत्य करते कथा स्थल तक लायी,इस कलश यात्रा को देखने के लिए सड़को और अपनी घरों की छतों से लोगों ने देखकर कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रभु से कामना की है,फिजां में एक ही मधुर स्वर गूंजता रहा राधे राधे जय श्री राम। राष्ट्रीय बाल संत अनुराग शरण महाराज ने बताया दीप पैलेस अझुवा में 9 दिवसीय संगीतमय कथा प्रेम यज्ञ का शुभारंभ हुआ है,इस कथा का आयोजन नगर क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं समाज सेवकों द्वारा किया जा रहा है  इस कथा का कोई एक मुख्य अगुआ नहीं है,नगर क्षेत्र के सम्मानित श्रद्धालु इस कथा का आयोजन कर रहे हैं,समाजसेवी सुनील साहू एवं कलश यात्रा का संचालन करने वाले उदय अग्रहरि ने बताया अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचिका श्रद्धेय इंदुमती रामायणी एवं राष्ट्रीय बाल संत अनुराग शरण महाराज अयोध्या धाम के मुखारविंद से 21 से 31 मार्च तक अमृत मई कथा की वर्षा होगी। श्री राम कथा प्रेम यज्ञ  एवम सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम शाम 3 बजे से शाम 7ः30 बजे तक होगा,कथा का समापन 31मार्च दिन शुक्रवार को होगा। कलश यात्रा के दौरान नगर पंचायत अझुवा के अमित केसरवानी प्रोपराइटर दीप पैलेस,अखिलेश केसरवानी,ओमप्रकाश कुशवाहा,मंगल प्रसाद मौर्य,राजाराम वैश्य,गुड्डू दराना,दीपक माले,फूल चन्द्र केसरवानी,प्रदीप साहू,दीपक साहू,सुनील साहू,मनोज साहू,अशोक गौतम,गया अग्रहरी,उदय अग्रहरी,होरीलाल साहू,मुन्ना जहाजी,शारदा प्रसाद वर्मा, विपिन मोदनवाल, मयंक कुमार,बसंत लाल केसरवानी,मनोज अग्रहरी, विमल पुच्ची,आनंद केसरवानी,अखिल मोदनवाल, रामबाबू मोदनवाल, अनुराग केसरवानी,राजू केसरवानी,शिव शक्ति कुशवाहा,ज्ञान पाल,डॉ राकेश सिंह भरत मेमोरियल हॉस्पिटल ग्रुप और उनकी पूरी टीम सहित नगर के तमाम गणमान्य श्रद्धालु साथ मे अपार महिलाओं की उपस्थिति रही है इस कलश यात्रा के जयघोष से पूरा नगर क्षेत्र गुंजायमान रहा है। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तत्पर रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'